Wallet Recharge – Paid सर्विसेस के लिये

एम पी भूलेख पोर्टल पर जो Paid services है उस के लिये आपको Wallet Recharge करना होगा तभी आप Paid सर्विसेस के लिये आवेदन कर पायेंगे तो चलिये जानते है की वॉलेट रिचार्ज करने की प्रक्रिया।

विषयWallet Rechage (Paid Services)
पोर्टलMP Bhulekh Portal
अधिकृत
वेबसाइट
mpbhulekh.gov.in

Wallet Recharge करे

मध्यप्रदेश में Wallet करने के लिये अधिकृत MP Bhulekh पोर्टल पर जाये उसके बाद अगर आप नये यूजर हो तो रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करे या फिर आप पुराने यूजर हो तो सीधा लॉगिन करले।

लॉगिन करने के बाद आपको Dashboard में कई प्रकार की सर्विसेस दिखेगी उसमे Wallet Recharge करने के लिये वॉलेट रिचार्ज (Wallet Recharge) इस सर्विस पर क्लिक करे।

वॉलेट रिचार्ज पेज पर आने के बाद Amount दर्ज करे Submit बटन पर क्लिक करके राशि का भुगतान करे भुगतान करने के बाद आपके वॉलेट में राशि आ जायेगी इसका इस्तेमाल आप Paid Services के लिये आवेदन करने के लिये कर सकते है।


Important links

MP Bhulekh रजिस्ट्रेशन, लॉगिनभू नक्शा MP देखे (Free/Paid)
भूमिस्वामी आधार E-KYCव्यवहार न्यायलय केस
जमीन के पुराने रिकार्ड्सनाम अनुसार खसरा खतौनी खोजे

Leave a Comment

error: