MP Bhu Abhilekh खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन खोजे

क्या आपको अपनी जमीन का खसरा, प्लाट नंबर पता नहीं है तो कोई बात नहीं आप भूमिस्वामी के नाम से भी खसरा खतौनी खोज सकते है इस लेख को पढ़कर आप आसानी से खसरा खतौनी नाम अनुसार खोज पायेंगे।

विषयखसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन खोजे
पोर्टलMP Bhulekh Portal
अधिकृत
वेबसाइट
mpbhulekh.gov.in

MP नाम अनुसार खसरा खतौनी Online खोजे

एम पी भूलेख पोर्टल पर जाने के बाद Services में से भू-अभिलेख (Bhu-Abhilekh) इस सर्विस पर क्लिक करे उसके बाद पोर्टल आपको साधारण और प्रमाणित प्रतिलिपि क्या देखना चाहते है यह पूछेगा उसके सामने निचे दिये गये Yes बटन पर क्लिक करे। (हम यहा साधारण खसरा खतौनी खोज रहे है।)

भूखंड का विवरण यानि खसरा खतौनी आप भू-भाग यूनिक आईडी या फिर ULPIN संख्या से सीधा खोज सकते है या फिर जिला, तहसील, और गांव चुने खोजने के विकल्पों में से भू-स्वामी विकल्प चुनकर सूचि में भू-स्वामी और खसरा/प्लॉट संख्या को चुने बादमे कॅप्टचा कोड डालकर विवरण देखे बटन पर क्लिक करे।

चुनी हुई जानकारी के हिसाब से आपके स्क्रीनपर भूखंड से संभंधित जनकरी (खतौनी) आ जायेगी यहा पर आपको खसरा देखे आपके खसरे के सामने दिये गये खसरा देखे आइकॉन पर क्लिक करना है।

आखिर में आपके सामने चुने हुये भूमि स्वामी का खसरा खतौनी आ जायेगा इसमें आपको भूमि से संभंधित सभी जानकारी आ जायेगी।


Important Links

भू नक्शा MP देखे (Free/Paid)MP Bhulekh रजिस्ट्रेशन, लॉगिन
जमीन के पुराने रिकार्ड्सवॉलेट रिचार्ज (Paid Services)
भूमिस्वामी आधार E-KYCव्यवहार न्यायलय केस

Leave a Comment

error: