MP (मध्यप्रदेश) जमीन के पुराने रिकार्ड्स MRR अभिलेख प्रतिलिपि Download करे

क्या आप मध्यप्रदेश में जमीन के पुराने लैंड रिकार्ड्स निकालना चाहते है किसी भी कारण की वजह से आपको अगर पुराने रिकार्ड्स चाहिये तो इस लेख को पढकर आप आसानी से एम पी भुलेख पोर्टल से प्राप्त कर पायेंगे।

भूमिस्वामी आधार E-KYCनाम अनुसार खसरा खतौनी खोजे
वॉलेट रिचार्ज (Paid Services)भू नक्शा MP देखे (Free/Paid)
व्यवहार न्यायलय केसMP Bhulekh रजिस्ट्रेशन, लॉगिन
विषयजमीन के पुराने रिकार्ड्स (Old Land Records)
पोर्टलMP Bhulekh
अधिकृत
लिंक
mpbhulekh.gov.in

साधारण अभिलेखागार अभिलेख देखे

साधारण अभिलेखागार अभिलेख देखने के लिये एम पी भूलेख अधिकृत पोर्टल पर जाये उसके बाद अभिलेखागार के अभिलेख प्रतिलिपि (Record Room Document Copy इस सर्विस पर क्लिक करे बादमे क्या आप अभिलेखों की स्कैन प्रतिलिपि को खोजना चाहते हो? इसके निचे दिये गये Yes बटन पर क्लिक करे|

साधारण अभिलेखागार अभिलेख खोजने के लिये जिला, तहसील, गांव चुने उसके बाद अभिलेख, खसरा, पुष्ट क्रमांक चुनकर Captcha कोड दर्ज करके विवरण देखे बटन पर क्लिक करे |


साधारण अभिलेखागार अभिलेख देखे (Certified Copy) आवेदन करे

मध्यप्रदेश में जमीन के पुराने रिकार्ड्स की प्रामाणिक कॉपी निकालने के लिये अधिकृत MP Bhulekh पोर्टल पर जाये उसके बाद अगर आप नये यूजर हो तो रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करे या फिर आप पुराने यूजर हो तो सीधा लॉगिन करले।

लॉगिन करने के बाद आपको Dashboard में कई प्रकार की सर्विसेस दिखेगी उसमे पुराने रिकॉर्ड देखने के लिये अभिलेखागार के अभिलेख प्रतिलिपि (Record Room Document Copy) इस सर्विस पर क्लिक करे।

पुराणी अभिलेख प्रतिलिपि के लिये आवेदन करने के लिये अपना जिला, तहसील, गाँव, अभिलेख, खसरा, पुष्ट क्रमांक और पुष्ट चुनकर देखे बटन पर क्लिक करे।

चुनी हुई जानकारी के हिसाब से आपके सामने अभिलेख प्रतिलिप का Preview आ जायेगा इसमें आपको जानकारी की जाँच करनी है उसके बाद आवेदन जोड़े बटन पर क्लिक करे।

भूअभिलेख की प्रमाणित प्रति निकालने के लिये आवेदक का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करके जमा करे बटन पर क्लिक करे।

आपने चुने हुये रेकॉर्ड के लिये आपके स्क्रीनपर भू अभिलेख के लिये राशि यानि फीस आयेगी जो Rs 45 इसके लिये भुगतान बटन पर क्लिक करे।

आखिर में आपके सामने आपके आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी आयेगी जैसे की आवेदन संख्या, सी.एल.आर. नंबर और अन्य जानकारी यहा पर आपको अप्रमाणित प्रति डाउनलोड करनी है तो देखे बटन पर क्लिक करे और प्रमाणित प्रति के लिये भुगतान बटन पर क्लिक करके राशि की पेमेंट करदे।


Download अभिलेखागार अभिलेख (Certified Copy)

पुराने लैंड रिकॉर्ड के लिये आवेदन और भुगतान करने के बाद इस रिकॉर्ड की प्रमाणित प्रतिलिपि डाउनलोड करने के लिये एम पी भूलेख पोर्टल पर लॉगिन करले फिर डैशबोर्ड में से अभिलेखागार के अभिलेख प्रतिलिपि (Record Room Document Copy) इस सर्विस पर क्लिक करे।

अभिलेख प्रतिलिपि डाउनलोड इस टॅब में आपको आपने आवेदन किया हुआ रिकॉर्ड दिखेगा उसे डाउनलोड कर लीजिये हमारे केस में हमने आवेदन नहीं किया है इसलिए Data Not Found दिखा रहा है।


Leave a Comment

error: