Bhu Naksha MP मध्यप्रदेश (जमीन का नक्शा) Online देखे @ mpbhulekh.gov.in Free Naksha, Paid Map

क्या आप मध्यप्रदेश में जो आपकी जमीन है उसका नक्शा निकालना चाहते है तो आप इस लेख को पढते रहे हमने निचे भू नक्शा निकालने की जानकारी दी है इस लेख को पढकर आप आसानी से अपनी जमीन का भू नक्शा MP Bhulekh पोर्टल से निकाल पायेंगे।

MP Bhulekh रजिस्ट्रेशन, लॉगिनवॉलेट रिचार्ज (Paid Services)
नाम अनुसार खसरा खतौनी खोजेभूमिस्वामी आधार E-KYC
व्यवहार न्यायलय केसजमीन के पुराने रिकार्ड्स

विषयMP Bhu Naksha (जमीन का नक्शा)
पोर्टलMP Bhulekh Portal
अधिकृत
वेबसाइट
mpbhulekh.gov.in
Bhu Naksha MP (Free)Free Rs. 0 (No Charges)
Certified Bhu Naksha MPPaid Rs. 5,100 (Per Village)

Free MP भू नक्शा देखे

मध्यप्रदेश में आप फ्री नक्शा देख सकते है इसके लिये आपको एम पी भूलेख पोर्टल पर जाना है उसके बाद Land Services में से भू-भाग नक्शा Land Parcel Map पर क्लिक करके ग्रामवार नक्शा के Yes बटन पर क्लिक करे।

Bhu Naksha MP

आपकी जमीन मध्यप्रदेश में जिस भी जगह है उस जगह का जिला, तहसील और गाँव चुने उसके बाद चुनी हुई जगह का Free नक्शा आपके स्क्रीनपर आ जायेगा।

Land Type
भूमि प्रकार विषयगत
Free MP Bhu Naksha

Certified MP भू नक्शा निकाले

डिजिटल certified भू नक्शा निकालने के लिये Geoportal MP के अधिकृत पोर्टल पर जाये अगर आप नये उसे हो तो इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करे पुराने यूजर हो तो ईमेल और पासवर्ड डालकर Login करले।

Certfied Bhu Naksha MP

मध्यप्रदेश में जिस भी जगह का नक्शा आपको निकालना है उस जगह का District, Tehsil चुने उसके बाद Village और Abaadi Village में से कोई एक पर्याय चुनकर Village चुने बादमे View बटन पर क्लिक करे, चुनी हुई जगह की Summary देखे और Purpose डालकर Proceed to Payment बटन पर क्लिक करे।

Certified Naksha

सर्टिफाइड भू नक़्शे के लिए हर एक Village के लिये आपको ५,१०० रुपए फीस देनी होगी| फीस pay करने के बाद वेबसाइट पर दिये गये निर्देश का पालन करके अपना डिजिटल सर्टिफाइड नक्शा प्राप्त करे।


Leave a Comment

error: